BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में" विश्व शांति दिवस "पर एक लघु व्याख्या कार्यक्रम

Vision Live/Dankaur 
 श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में" विश्व शांति दिवस "पर एक लघु व्याख्या कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम मां शारदे को पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संगीता रावल द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गिरीश कुमार वत्स  ने कहा कि भारत की पहचान विश्व में शांति दूत के रूप में की जाती है।  उपप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता ने कहा कि भारत हमेशा से ही विश्व गुरु रहा है तथा कला संकाय के एचओडी डॉ  देवानंद सिंह  ने कहा कि भारत गुप्त काल से ही शांति का अग्रदूत रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर संगीता रावल ने कहा कि विश्व शांति दिवस की शुरुआत 1982 में की गई तथा 2001 से इसकी एक आधिकारिक तिथि घोषित की गई। क्योंकि इसमें भारत के अलावा विश्व के अन्य देश , राजनीतिक समूह सैन्य समूह तथा अन्य लोगों द्वारा विश्व में शांति कैसे हो प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। महाविद्यालय परिवार के सभी आचार्यों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया । इस अवसर पर डॉ  राजीव पांडे, डॉअनुज वढाना, डॉ शिखा, डॉ प्रीति रानी सेन ,डॉ रश्मि जहां, डॉ कोकिल , श्रीमती शशि डहेलिया, डॉ रेशा विक्रम सैनी, विकास बाबू आदि उपस्थित रहे।