Vision Live/Dankaur
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) का संगठन विस्तार ग्राम निलोनी शाहपुर व खेरली भाव में छोटे नेता जी के आवास पर किया गया। जिसमें डॉ. इमरान को जिला सचिव युवा, छोटे नेता जी को ग्राम संरक्षक खेरली भाव,अबरार अहमद को जिला सचिव, इसराईल को दनकौर ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा बनाया व अन्य लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाई। जिला कोषाध्यक्ष डा.पवन शर्मा ने संगठन की नीतियों से सभी को अवगत कराया और बताया कि किसान मजदूर की लड़ाई में सभी किसान मजदूरों का साथ देगा । किसान मजदूरों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का कार्य करेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इरफान प्रधान, युवा जिलाध्यक्ष अनुज नागर, डॉ. उमर मोहम्मद, आसिफ भाटी मेंहदीपुर,संगम मलिक,गुलफाम भाटी,अलाउद्दीन,मोनू कसाना, अकरम अली आदि लोग उपस्थित रहे।