Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सीबीएसई और आईसीएसई में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले होनहार छात्रों को शाइनिंग स्टार कार्यक्रम के तहत प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ आए अध्यापकों का स्वागत आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के सिद्धि विनायक पब्लिक स्कूल, सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल,गौर इंटरनेशनल स्कूल,एच एस दिशा पब्लिक स्कूल,दादरी पब्लिक स्कूल,केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर,उमा पब्लिक स्कूल,एन.एम. पब्लिक स्कूल, कैप्टन अकादमी,आर.जी. मॉडर्न पब्लिक स्कूल,बोधि तारू इंटरनेशनल स्कूल,एसेंट इंटरनेशनल स्कूल,एसएसडी कॉन्वेंट स्कूल, जे. एस कॉन्वेंट स्कूल, इंग्राहम स्कूल,जेवर पब्लिक स्कूल, एसएस पब्लिक स्कूल, सिटी हार्ट अकादमी, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, शैफाली पब्लिक स्कूल,मसीह राजा, जे पी इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा स्कूल, जे एस इंटर कॉलेज, एमबीआईसी इंटर कॉलेज, के एस इंटर कॉलेज, सभ्य पब्लिक स्कूल, सीएलएन पब्लिक स्कूल,ईस्टर्न पब्लिक स्कूल,आदर्श पब्लिक स्कूल, आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल सहित अनेक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को लिए होते रहने चाहिए ताकि छात्रों की उपलब्धियों को पहचाना जा सके जिससे की उन्हे बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। वहीं कार्यक्रम को दौरान समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ. केके पालीवाल, डॉ. एसएस त्यागी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अभिन्न बख्शी भटनागर, डॉ. नकुल गुप्ता, डॉ. पूनम पांडेय, डॉ. तारक नाथ प्रसाद, प्रोफेसर उमेश कुमार, एस एन मिश्रा, अजय राम पुरी सहित कॉलेज के सभी एचओडी और फैकल्टी के अनेक लोग उपस्थित रहे।