BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूरजपुर विकास समिति ने डीएम का दरवाजा खटखटाया

Vision Live/Greater Noida 
सूरजपुर विकास समिति की एक बोर्ड मीटिंग सीए अतुल कुमार शर्मा के ऑफिस पर हुई । जिस पर यह निर्णय लिया गया कि सूरजपुर की जितनी भी समस्या है सभी को जिलाधिकारी के संज्ञान में होनी आवश्यक हैं । इसके संबंध में ज्ञापन अवश्य जाना चाहिए। इसी कडी मे  दिनांक 25 जून 2024 को एक ज्ञापन जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के कार्यालय में जमा किया गया । ज्ञापन में सूरजपुर के रास्ते की फाइल 2021 / 174 ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण के टेक्निकल से निकाल के एस्टीमेट बनाकर तैयार हो गया, टेंडर के आदेश करने हेतु । दूसरा रास्तों के नालियों मुख्य मार्ग के नाले की सफाई, कर्मचारी ,डस्टबिन कचरा गाड़ियों की संख्या बढ़ाने हेतु और तीसरे सूरजपुर के मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं को उनके पशुशाला में भेजने के संबंध में, शनिवार के दिन सूरजपुर में पेट्रोल पंप से लेकर के पुराने शनि बाजार तक में रोड के ट्रैफिक को सुचारु करने के संबंध में और सूरजपुर में एक जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में कि लोग नालियों में कचरा न फेके और रास्तों की सफाई स्वयं करें। सूरजपुर विकास समिति के अध्यक्ष सीए अतुल कुमार शर्मा ने बताया  कि  सूरजपुर में ओवरलोड सीटों के ट्रैक्टरों के प्रवेश को वर्जित किया जाए, जिससे दुर्घटनाएं और नालियों के टूटने की समस्या कम हो और उनको छोड़कर क्षमता अनुसार ही प्रवेश दिया जाए उपरोक्त विषयों के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन मिला है कि वह  इस कार्य को अंजाम देंगे और सूरजपुर विकास समिति को भी बहुत उम्मीद है । इस ज्ञापन को देने के संबंध में सूरजपुर विकास समिति के अध्यक्ष सीए अतुल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राजपाल कपासिया, महेश शर्मा महामंत्री ,दर्शन सिंह नेगी ,प्रमोद शर्मा ,हरीश नगर , पवन शर्मा, देवदत्त शर्मा, सुनील दुबे, सविता शर्मा और कमेटी के विभिन्न सदस्य मौजूद थे।