Vision Live/Greater Noida
हिंदू युवा वाहिनी सूरजपुर द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री महंत आदित्यनाथ योगी की दीर्घायु के लिए उनके जन्म दिवस पर शिव मंदिर सूरजपुर पर पूजा अर्चना कर मिठाई प्रसाद वितरण किया और शाम निकट पुलिस चौकी पर मीठा जल वितरण किया l इस मौके पर केडी गुर्जर, अवनीश (सोनू भैया) ,बालेंद्र मिश्रा, हरीश नागर,भूपेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, रविंद्र मास्टर जी , रूपेश चौधरी, विशाल गोयल,योगेश, राजेश ,मनोज चौधरी, भूपेंद्र फागना, महेश शर्मा,आचार्य सुनित शुक्ला अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l