इटेडा प्रकरण को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिला किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल
Vision Live/Greater Noida
किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा में गाव इटेडा मे निहत्थे किसानों पर बर्बरता के संबंध में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान के नेतृत्व में मुलाक़ात की । इस सम्बन्ध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने निहत्थे किसानों पर हमला किया है और इसमें कई किसानों को चोटें आयी हैं। किसानों पर प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा बिना नोटिस के दस्ता भेजकर किसानो की आबादी को तोड़ने के लिए पहुँचे थे,जिसका किसानों ने विरोध किया था। प्राधिकरण के कर्मचारियों ने किसानों पर हमला किया। इस घटना को लेकर गौतमबुद्ध नगर के किसानों में भारी रोष और प्राधिकरण के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा है। संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने कहा कि कमिशनर महोदया ने निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है । इस मौक़े पर डा विकास प्रधान, कृष्ण नागर, लौकेश भाटी, जगत बीडीसी, अनुज नागर, सत्येन्द्र नागर, आरसी पटेल सहित आदि लोग मौजूद रहे ।