Vision Live/Greater Noida
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा तृतीय पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का 14 – 15 सितंबर 2024 को होने वाले आयोजन की विवरणिका का हुआ विमोचन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस द्वारा तृतीय पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 14 – 15 सितंबर 2024 को किया जाएगा । इस प्रतियोगिता से सम्बंधित पूर्वसर्ग और विवरणिका का विमोचन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर रविन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। इस विवरणिका में प्रतियोगिता से सम्बंधित सभी नियम एवं शर्तों का उल्लेख है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शामिल होंगे।
पिछले वर्ष द्वितीय पी. एन. माथुर मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 29-30 अप्रैल 2023 को हुआ था जिसमें देश के कोने कोने से 36 टीमें और लगभग 110 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे ।
कार्यक्रम के संयोजकगण में लॉ स्कूल के अधिष्ठाता एवं इस प्रतियोगिता के संरक्षक, डॉ. के. के.द्विवेदी तथा आयोजक डॉ. ममता शर्मा एवं डॉ. रमा शर्मा और सह संयोजक श्री गौरव यादव रहेंगें ।
इस विमोचन में लॉ स्कूल के अन्य संकाय सदस्य, डॉ. अक्षय कुमार सिंह, डॉ. प्रकाश चंद्र दिलारे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. सतीश चंद्रा, डॉ. संतोष कुमार तिवारी, डॉ. चंद्रभानु भरास, डॉ. सुमित्रा हुईड्रोम, डॉ. विक्रम करुणा भी उपस्थित रहे ।