BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन( भानु )के हरिद्वार में तीन दिवसीय चिंतन दिवसीय शिविर की तैयारी को लेकर बैठक


Vision Live/Noida 
भारतीय किसान यूनियन( भानु )के हरिद्वार में तीन दिवसीय चिंतन दिवसीय शिविर (13,14,15 जून )की तैयारी में नोएडा महानगर अध्यक्ष राजबीर मुखिया की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य पदाधिकारी शामिल हुए। 
  बैठक में मौजूद राष्ट्रीय महामंत्री बीसी प्रधान  और सुभाष भाटी शहदरा मीडिया प्रभारी ने कहा कि, भारतीय किसान यूनियन भानु के हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर के तीन चिंतन शिविर आयोजित किए जाते हैं, जनवरी में प्रयाग राज,और जून में हरिद्वार और श्री कृष्ण जन्म अष्टमी पर मथुरा में चिंतन शिविर लगाए जाते हैं, जिसमें देश भर से कार्यकर्ता आकर धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हैं और चिंतन शिविर में राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर  समाधान करते है व संगठन के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा करते हैं। इसी क्रम में ( 13,14,15 जून 2024 ) को हरिद्वार में चिंतन शिविर आयोजित हो रहा है। 
  नोएडा महानगर अध्यक्ष राजबीर मुखिया ने कहा कि, नोएडा से अपनी गाड़ियों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हरिद्वार पहुँचेगे। बैठक में बीसी प्रधान ,राजवीर मुखिया, प्रेमसिंह भाटी, सुभाष भाटी शहदरा ,अनिल बैसोया , रहीसुद्दीन, संतराम अवाना, बलराज बैसोया, ऋषि अवाना, मोनू ,आनंद भाटी, महेश तवर ,अरुण गौतम , सुनील अवाना, सोनू कश्यप अजय अधाना आदि शामिल रहे।