BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में भाजपाईयो ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) मनाई


Vision Live/Dankaur 
दनकौर में भाजपाईयो  श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) मनाया।  मंडल अध्यक्ष  हरिदततशर्मा व महामंत्री राजेंद्र योगी वह अजीत सिंह चौहान वक्ताओ ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे बलिदानी थे जिन्होंने एक राष्ट्र अखंड भारत का सपना देखा था। एक राष्ट्र ,एक निशान के प्रबल समर्थक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान कश्मीर में हुआ था। आज उन्हीं के सपनों को  साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार देश को मजबूत और अखंड बनने के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर 
मंडल अध्यक्ष  हरिदततशर्मा व महामंत्री राजेंद्र योगी, अजीत सिंह चौहान निशांत शर्मा विशाल शर्मा आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।