BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में जय फिलिस्तीन के नारे को लेकर उबाल

Vision Live/Greater Noida 
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने राष्ट्रपति को पत्र लिखते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में जय फिलिस्तीन के नारे को लेकर कड़ी निंदा की है।  राष्ट्रपति को लिखे पत्र मे भारत के लोकतंत्र की बड़ी पंचायत में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सांसद पद की शपथ लेने के दौरान जय भीम ,जय मीम और जय  फिलिस्तीन के नारे  की निंदा करते हुए हिंदू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने कहा कि आज भारत के लोकतंत्र के मंदिर में शपथ ग्रहण के दौरान असदुद्दीन ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन कहना देश की मर्यादा के खिलाफ है। इस पर विपक्ष की चुप्पी निराशाजनक है। एक ओर जब भाजपा सांसद भारत की संसद में परंपरा के अनुरूप नमस्ते से अभिवादन करते हैं तब विपक्ष इसके विरोध में खड़ा हो जाता है और वही दूसरी ओर ओवैसी भारत माता की जय नहीं बोल उसके स्थान पर जय फिलिस्तीन बोलते है और विपक्ष मौन धारण कर लेता है। इसलिए इनके विरुद्ध देश हित में न्यायिक कदम उठाते हुए उनकी संसद सदस्यता समाप्त की जाए।