BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्री द्रोणाचार्य पी.जी .कॉलेज दनकौर के विज्ञान विभाग में पर्यावरण दिवस कार्यक्रम

Vision Live/Dankaur 
श्री द्रोणाचार्य पी.जी .कॉलेज दनकौर के विज्ञान विभाग में आज पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ l पर्यावरण दिवस 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है। पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1972 को UNGA ने शुरू किया था। हर साल ये दिन थीम के हिसाब से मनाया जाता है। इस साल की थीम “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता (Land Restoration, Desertification and Drought Resilience)” रखी गई है और इस बार सऊदी अरब को मेजबान देश बनाया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ . अनिल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत जिन्होंने पेड़ पौधों को लगाने व उनके संरक्षण करने के लिए छात्राओं को जागरूक किया । विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष अमित नागर  ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वह कम से कम 10 पौधे प्रति वर्ष लगाए एवं उन्होंने कृषि संबंधी बहुत सारे सुझाव दिए जिससे हम पर्यावरण को कैसे संरक्षित कर सकते हैं ।"इसी कड़ी में समाज विज्ञान से डॉ . राजीव ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को बचाने के लिए और उनसे जुड़े रहने के लिए कहा । डॉ अनुज कुमार भड़ाना ने भी पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं जल का दुरुपयोग  रोकने के लिए सुझाव दिये। इसी श्रृंखला में विज्ञान विभाग से उपप्राचार्या डॉ . रश्मि गुप्ता, डॉ .रेशा,  महिपाल सिंह  ने पर्यावरण के महत्व विषय पर अपने-अपने विचार रखें । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . गिरीश वत्स ने आधुनिकीकरण के युग में बच्चों को प्रकृति को बचाने के लिए संदेश दिया । उन्होंने अपने व्याख्यान में पेड़ों से हमें त्याग की भावना को सीखने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा  प्रगति  सिर्फ हमें देती है और हमसे बदले में कुछ लेती नहीं है । इसी भावना को जीवन में अनुसरित करने के लिए सभी को प्रेरित किया ।और प्रति वर्ष वृक्षारोपण के लिए आदेशित किया । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस कार्यक्रम में अन्य विभागों से डॉ .रश्मि जहां, डॉ .निशा शर्मा, नगमा सलमानी,डॉ .संगीता रावल,डॉ . कोकिल अग्रवाल ,  श्रीमती शशि नागर ,  श्रीमती मोनिका शर्मा , डॉ . शिखा रानी,काजल कपासियां ,चंद्रेश कुमार , डॉ . देवानंद सिंह, विक्रम सैनी ,  विकास बाबू, डॉ.नाज परवीन आदि ने प्रतिभाग किया ।