Vision Live/Greater Noida
सोशल एक्टिविस्ट सविता शर्मा (कासना ) ने कासना के नजदीक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय रोड़ पर आम,अमरूद ,
आंवला ,पिलखन,पापड़ी आदि पौधें लगाएं। इससे पहले भी केन्द्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल अजंलि अत्री व स्कूल के बच्चों व पेरेंट्स के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत की गई थी । सोशल एक्टिविस्ट सविता शर्मा (कासना ) ने कहा कि इसी मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा और गांव गांव जाकर 1100 पौधे लगाएं जाएंगे और बुजुर्ग ,युवाओं व महिलाओ को इस मुहिम में शामिल किया जाएगा।