BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

चरित्र निर्माण शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

Vision Live/Dadri 
महात्मा हंसराज आदर्श विद्यालय बंबावड में 16 जून से 23 जून तक लगने वाले चरित्र निर्माण शिविर की तैयारियों पर चर्चा के लिए आज एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें भोजन समिति, आवास समिति,सामान खरीद समिति, स्वागत समिति,धन संग्रह समिति, अनुशासन समिति व साउंड सिस्टम समिति जैसी कई समितियों का गठन किया गया। बैठक में देव मुनि , महेंद्र सिंह आर्य , सागर आर्य , रविंद्र आर्य , दिवाकर आर्य, ओमवीर आर्य , शेखर आर्य , दीपक आर्य व उनके सुपुत्र, बिजेंदर आर्य , भूदेव आर्य , श्री निवास आर्य , सतवीर आर्य , ओमेंद्र आर्य , यज्ञपाल मुनि , लीलू आर्य , सतपाल आर्य, देवेन्द्र आर्य व उनके सुपुत्र उपस्थित रहे।