BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता का 61 वां जन्मदिन मनाया गया

Vision Live/Sikandrabad 
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता का 61 वां जन्मदिन राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी के नेतृत्व में सिकंदराबाद में परवेज चौधरी की आवास पर मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष  का जन्मदिन मनाया तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी अनीश गाजी राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा किया गया । इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए परवेज चौधरी, संजीव कुमार शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बुलंदशहर, जमील गाजी जिला  मंत्री, मुकुल चौधरी जिला युवा उपाध्यक्ष, चांद कुरैशी राशिद भाई को नगर उपाध्यक्ष सिकंदराबाद, इमरान गाजी नगर उपाध्यक्ष युवा सिकंदराबाद, शाहिद अलीनगर सचिव सिकंदराबाद मनोनीत किया गया तथा अंकुर यादव को तहसील सचिव सिकंदराबाद मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी एडवोकेट द्वारा की गई तथा संचालन प्रदेश सचिव साबिर अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जाकिर अंसारी  जिला उपाध्यक्ष, बॉबी मेवाती नगर अध्यक्ष सिकंदराबाद,नाजिम मलिक युवा नगर अध्यक्ष सिकन्दराबाद, जावेद चौधरी जिला सचिव बुलंदशहर  बलराज मावी तहसील अध्यक्ष सिकंदराबाद, खालिद सलीम  राजा मेवाती राजू बैंसला असलम भाटी  आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।