भीषण गर्मी और चिल्लाती हुई धूप में प्यास बुझाने के लिए एक वाटर आरओ सिस्टम और शौचालियों का निर्माण कराया गया:-मनोज भाटी(बोड़ाकी) एडवोकेट ,अध्यक्ष, आर०डब्ल्यू० ए० गामा-1,ग्रेटर नोएडा
Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 में आर०डब्ल्यू० ए० द्वारा गेट न०-2 व 5 का सौंदर्यीकरण एवं गेट न ० 2,3 व 5 पर पीने के पानी के लिए आर०ओ० सिस्टम लगाया गया व गेट न० 2,3 व 5 पर तीन शौचालयों का निर्माण करवाकर सेक्टरवासियो की सेवा में समर्पित कर दिया गया है।
मनोज भाटी(बोड़ाकी) एडवोकेट ,अध्यक्ष, आर०डब्ल्यू० ए० गामा-1,ग्रेटर नोएडा ,गौतमबुद्ध नगर(उ०प्र०) ने बताया कि भीषण गर्मी और चिल्लाती हुई धूप में प्यास बुझाने के लिए एक वाटर आरओ सिस्टम और शौचालियों का निर्माण कराया गया है। इस संबंध में गामा -1 के सामुदायिक केन्द्र में एक कार्यक्रम किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र भाटी उपमहाप्रबंधक यीड़ा, विशिष्ट अतिथि चद्रपाल कसाना प्राचार्य, रणवीर भाटी प्राचार्य, विजय प्रधान , पी०सी० शर्मा एड०,पूर्व अध्यक्ष संजय भाटी, राजू नागर,पूर्व महासचिव राजेंद्र नागर,सरंक्षक सन्तराम भाटी एड़०, महासचिव सतेंद्र भाटी ऐमनाबाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिम्पल नागर, उपाध्यक्ष ठा० दलवीर एड०, कोषाध्यक्ष राकेश प्रधान, सुरक्षा अधिकारी अनिल चेची एड०, लोकेश शर्मा,विंग कमांडर आर०एन० शुक्ला, मा० तेज़पाल भाटी, सुरेन्द्र शर्मा, मनोज भाटी(रामपुर), प्रमोद लढ़पुरा एड०, जे०पी० एस० रावत, बच्चीराम रतूड़ी, परमजीत भाटी, आशीष यादव एड०, मनीष तिवारी एड० व अन्य सेक्टरवासी उपस्थित रहे।