BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एईईई ह्यूमैनिटेरियन एक्टिविटी समिति द्वारा डिजाइन थिंकिंग पर कार्यशाला

Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एईईई ह्यूमैनिटेरियन एक्टिविटी समिति के द्वारा लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में डिजाइन थिंकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वक्ता के तौर पर आईआईटी कानपुर से जुड़े प्रोफेसर जे रामकुमार ने छात्रों को वर्तमान जरूरत के अनुसार उत्पाद को कैसे तैयार करना है, जो आम लोगों के लिए उपयोगी हो इस विषय पर विस्तार से बताया। संयोजक  एईईई ह्यूमैनिटेरियन एक्टिविटी समिति उत्तर प्रदेश अरुण कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि ह्यूमैनिटेरियन एक्टिविटी समिति वर्तमान परिदृश्य में तकनीक के महत्व से आम जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, आज छात्रों को अपने आसपास की चुनौतियों को ध्यान से देखना चाहिए,आपके पास उपलब्ध संसाधनों को जोड़कर उसका हल ढूंढने का उत्सुकता होना चाहिए। आप सही दिशा में प्रयास करके बेहतर उत्पाद तैयार कर सकते हैं। इस मौके पर समिति के  समन्वयक प्रोफेसर अरुण प्रताप श्रीवास्तव प्रोफेसर एलन राव, दीपिका, हर्षिता, दिनेश ,नीतू सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।