Vision Live/Dankaur
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर के विज्ञान विभाग के द्वारा आज दिनांक 22 5 2024 अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया जिसका दीप प्रज्वलन रजनीकांत अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर गिरीश कुमार के द्वारा किया गया । महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ . रश्मि गुप्ता , डॉ . शिखा रानी, डॉ . रेशा, डॉ.प्रीति , डॉ .राजीव , डॉ अनुज भड़ाना एवं श्री अमित नागर जी के द्वारा जैव विविधता के बारे में सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।