BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

यश कान्वेंट स्कूल ने मदर्स डे वृद्ध आश्रम में मनाया

Vision Live/Dankaur 
 मदर डे की पूर्व संध्या पर आधारित कार्यक्रम को यश कान्वेंट स्कूल झाझर रोड दनकौर ने दनकौर के पास स्थित वृद्ध आश्रम में उपस्थित लगभग 65 वृद्ध जनों के साथ धूमधाम से मनाया। आश्रम में उपस्थित समस्त स्टाफ एवं वृद्ध जनों को जलपान, फल, मिठाई, समौसे, अंगवस्त्र ( साड़ी, पेंट शर्ट व कुर्ता धोती) आदि भेंट करके सम्मानित किया।  इस अवसर पर स्कूल संचालिका श्रीमती मंजू भाटी, उर्मिला सोलंकी, राजेश कुमार PTI आदि ने अपने विचार रखे। स्कूल स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने कविता के माध्यम से उपस्थित वृद्ध जनों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में वृद्ध आश्रम आश्रम के संचालक, यश कान्वेंट स्कूल की संचालिका ने सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ का धन्यवाद देते हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।