विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मानवता के कल्याण और ऐसे समय में सनातन संस्कृति की रक्षार्थ कार्य किया, जब देश, विदेशी हुकूमत के अधीन था। हमारी आने वाली पीढ़ियों को उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को आत्मसात कर, अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए। उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम गोपालगढ में 28 ग्रामों के लोगों द्वारा मनाई जा रही महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहे। बघेल समाज की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम किशोरपुर, गोपालगढ़, तिरथली, बेगमाबाद, डूढेरा, भगवंतपुर, शमशमनगर, कुरैव, नगला छीतर, नगला हुकम सिंह, दयानतपुर, परोरी, करौली आदि अन्य ग्रामों के महावीर सिंह बघेल, देवेश बघेल, टेकचंद बघेल, जलसिंह बघेल, श्रीया बघेल, पवन बघेल, कन्हैया बघेल, गिर्राज बघेल, विजेन्द्र फौजी आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।