BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सतवीर भाटी श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष बने


Vision Live/ Surajpur
आर्य समाज मंदिर सूरजपुर में श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा ने की और बैठक का संचालन श्री आदर्श रामलीला कमेटी के महासचिव पंडित सत्यपाल शर्मा ने किया। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री श्रीचंद भाटी श की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया। तत्पश्चात बैठक स्थगित कर दी गई और उसके पश्चात पुनः बैठक सुचारू रूप से शुरू की गई जिसमे गत वर्ष के आयोजन का आय-व्यय का ब्योरा कमेटी के कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने सदन के समक्ष रखा।  तत्पश्चात सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु  सतवीर भाटी को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर का अध्यक्ष चुना गया। यह प्रस्ताव सदन में ध्वनि मत से पास किया गया। इस मौके पर  कमेटी के संरक्षक  वीरपाल भगत ,विजयपाल भाटी, जयदेव शर्मा ,राजवीर सिंह भाटी ,कमेटी के उपाध्यक्ष मूलचंद प्रधान, मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य, अजय शर्मा ,रुपेश चौधरी, कमेटी के प्रबंधक लक्ष्मण सिंघल, ओमवीर बैसला, विनोद भाटी ,संगठन मंत्री- राजेश ठेकेदार, प्रचार मंत्री- सुनील सौनिक, जयपाल ठेकेदार, कमेटी के संयोजक भगत सिंह आर्य ,पूजा प्रमुख- विनोद पंडित तेल वाले, सुरक्षा प्रमुख- अनिल भाटी, सुभाष शर्मा ,कमेटी के सह-मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा एडवोकेट ,कमेटी के सहसचिव -अवनेंद्र यादव ,कमेटी के सदस्य- चेतन शर्मा, अमन त्यागी, मदन शर्मा, ठाकुर ओमपाल सिंह, भीम खारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।