Vision Live/Greater Noida
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने लिखा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व विधायक को पत्र । मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र सिंह पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि ग्राम बिरौडा वर्क सर्किल 8, सेक्टर पाई १ मे बाबा मोहन राम मंदिर के प्रांगण में पौराणिक तालाब है जिसमें प्रतिवर्ष धार्मिक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होते हैं । होली व दीपावली वह छठ पूजा उत्सव मंदिर प्रांगण में ही मनाए जाते हैं । हजारों पक्षियों का बसेरा रहता है। जीव जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था गिरते जल स्तर को देखते हुए के पक्का घाट का निर्माण इंटरलॉक तार फेंसिंग की व्यवस्था चारों ओर पाथवे का निर्माण श्रद्धालुओं के लिए ब्रच हाई मास्क लाइट पार्क में वृक्षारोपण सौंदर्यकरण तालाब का जीणौद्वार कराया जाए।