विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
इस मौके पर किसानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से कहा कि हाई लेवल कमेटी गठित हो जाने के पश्चात भी अनावश्यक विलंब किसानों की समस्याओं को निस्तारित किए जाने में किया जा रहा है। किसानों ने यह भी बताया कि आज ग्रेटर नोएडा की पहचान दुनिया के अच्छे शहरों में होती है और यह उन्हीं किसानों की वजह से संभव हो पाया है, जिनकी जमीनों को अधिग्रहित किया गया था। आज किसान अपना अधिकार मांग रहे हैं, तो उन्हें क्यों वंचित किया जा रहा है? इस संबंध में किसानों ने एक ज्ञापन भी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को सौंपा और शीघ्र अपनी समस्याओं का समाधान कराए जाने की अपेक्षा की। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं अपने किसान भाइयों की समस्याओं को संबंधित प्राधिकरणों और सरकार तक पहुंचाऊं तथा विधानसभा के पटल पर भी रखूं। मेरा पूरा प्रयास होगा कि किसान खुशहाल रहे और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी यही चाहते हैं और उनका अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्रता से कराया जाए। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे बताया कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए ही राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश शासन के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया था और उस कमेटी के समक्ष मेरे द्वारा किसान भाइयों की समस्याओं को रख दिया गया है। भविष्य में समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ नेता रकम सिंह भाटी के आवास पर आयोजित हुई। किसानों की बैठक में ग्राम मुराशदपुर, डाढा, घंघौला, खेरपुर, कासना, सिरसा, खानपुर, डाबरा, मायंचा, रामपुर आदि ग्रामों के भागीरथ बाबू , मनोज भाटी, बुद्ध दारोगा, हरेंद्र खारी, इंदरजीत प्रधान, मनोज भाटी, ड्रा0 चंदर, जिले सिंह भाटी, ब्रजेश भाटी, राजू भाटी, लखमी ठेकेदार, पप्पू प्रधान, अजय प्रधान आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।