Vision Live/Greater Noida
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के एक्सीक्युटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, फार्मेसी निदेशक प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह सागर, चीफ प्रोक्टर डा. डी पी सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर बी. शरण, कार्यक्रम संयोजक एवं संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर शरद माहेशवरी ने दीप प्रजव्लन के साथ किया । मेगा जाब फेयर में देश के विभिन्न शहरों के विभिन्न कालेजों से 575 छात्रों ने हिस्सा लिया । आयोजित रोजगार मेले में टेक महिंद्रा, कृष्णा मारुति, जे एन एस आटोमोटिव, अतुल्या मैडिलिंक, ट्रोयका फार्मा सुमी मदरसन समेत 32 कंपनियों ने छात्रो की विभिन्न पदों हेतु नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लिया । छात्रों को विभिन्न स्तर के साक्षात्कार के दौर से गुजरना पड़ा । रोजगार मेले के आयोजन में टैक्नोलैज का सहयोग रहा । संस्थान के प्लेसमैट अधिकारी प्रो. शरद माहेश्वरी ने बताया की 180 छात्रो को रोजगार मेले के समापन उपरान्त चयनित किया गया । कुछ छात्रों को अगले दौर के साक्षात्कार के लिये चयनित किया गया । रोजगार मेले को सफल बनाने में प्रोफेसर मनोज प्रभाकर, हेमंत गंगवार, शिवानी सोलंकी, प्रो. राज कमल बत्रा समेत सभी शिक्षक एवं छात्रों का विशेष सहयोग रहा।