BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

होम्योपैथी चिकित्सा को जन जन तक पहुँचाना होगा :डा.बख्शी

होम्योपैथी के जन्मदाता डा.सी.एफ़. सेमुअल हैनीमैन का 269वाँ जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया 
Vision Live/Greater Noida 
ग्रेटर नोएडा होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा अंसल गोल्फ लिंक स्थित  होटल ड्वेलिंग रेजीडेंसी में विश्व होम्योपैथी दिवस (10 अप्रैल) के अवसर पर होम्योपैथी के जन्मदाता डा.सी.एफ़. सेमुअल हैनीमैन का 269वाँ जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी होमियोपैथिक चिकित्सकों का स्वागत उपरांत प्रतीक चिन्ह देकर बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य स्थिति बैक्सन ग्रुप के सीएमडी प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डा.एसपीएस बख्शी थे । उन्होंने  विश्व की दूसरे नंबर की चिकित्सा पद्धति होम्योपैथी  की बढ़ती लोकप्रियता को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया । बैक्सन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डा. राशिद अख़्तर ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के लिए डा.हैनीमैन के जीवन व उनके योगदान ऊपर प्रकाश डाला। डा.डीएन यादव ने होम्योपैथी को एक कला व विज्ञान दोनों का सामजस्य बताकर उसकी उपयोगिता पर व्याख्यान दिया ।उपस्थित चिकित्सकों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डा.जितेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान बैक्सन होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा.सी.पी.शर्मा , डा.शिखा गोयल, डा.ए.के.सिंह , पूर्व डीएचओ डा.बी.के.श्रीवास्तव, डा.प्रीति लेरोइआ, डा.काथिका चट्टोपाधाया , डा.अजय भाटी ,डा.विनय गुप्ता व राजकीय चिकित्सा अधिकारी डा.अवनीश अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।