BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ईद का चांद नजर आया, ईद उल फितर का सेलिब्रेशन शुरू

Vision Live/Greater Noida 
 ईद का चांद नजर आया और जिससे अब ईद उल फितर का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। कल 11 अप्रैल दिन गुरुवार को ईद उल फितर का त्यौहार पूरे भारत में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। गत 11 मार्च 2024 को रमजान का चांद नजर आने के बाद रोज शुरू हुए थे। आज बुधवार को 30 रोज पूरे होने के बाद चांद नजर आया और अब ईद उल फितर का त्यौहार कल मनाया जाएगा। ईद का चांद नजर आने के बाद चांद रात ईद उल फितर की मुबारकबाद देने का दौर भी शुरू हो गया है।