BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने गांवों एवं सेक्टरों में जनसंपर्क किया


Vision Live/Greater Noida 
भाजपा प्रत्याशी ने गांवों एवं सैक्टरों में जनसंपर्क किया। 
 गौतमबुद्वनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने नौएडा के सैक्टरों /सोसाईटियों में जन संपर्क किया, जिसमें सैक्टर 49, आगाहपुर, सैक्टर 45, सैक्टर 39 निठारी सैक्टर 31, रघुनाथपुर, मोरना, होशियारपुर , सैक्टर 52, अरावली अपार्टमेंट सैक्टर 52, मेट्रो अपार्टमेंट, सैक्टर 71, सांई अपार्टमेंट सैक्टर 71, बी ब्लाक सैक्टर 71, जनता फ्लेट्स सैक्टर 71 में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुचंें । वहां के निवासियों ने भाजपा प्रत्याशी का स्वगत किया और भाजपा प्रत्याशी ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया और उनसे एक बार पुनः प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार बनाने की अपील की।
इस दौरान पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए। अबकी बार इतिहास बनाना है और गौतमबुद्व नगर के भाजपा प्रत्याशी को कम से कम 80 प्रतिशत मतदान कर विजयी बनाना है।
जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मण्डल अध्यक्ष कल्लू सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमवीर अवाना, महेश अवाना, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, गोपाल गौड़, निर्मल सिंह, उम्मेद अग्रवाल, त्रिलोक शर्मा, रविन्द्र मिश्रा, रिंकू नम्बरदार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।