BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डॉक्टर महेश शर्मा ने कासना ,पतला खेड़ा ,बाँजरपुर ,बुलंदखेड़ा ,चचूला ,धनोरी खुर्द ,अमरपुर आदि गाँवों में घर घर जाकर वोट मांगे

Vision Live/Greater Noida 
भाजपा  लोकसभा प्रत्याशी/ पूर्व केन्द्रीय मंत्री/ सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने गौतमबुधनगर के जेवर विधानसभा के कासना ,पतलाखेड़ा ,बाँजरपुर ,बुलंदखेड़ा ,चचूला ,धनोरी खुर्द ,अमरपुर आदि गाँवों में घर घर जनसम्पर्क कर देश में एक बार फिर  नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बने, उसके लिये क्षेत्र के बड़े  बुजुर्गों से अपनी जीत के आशीर्वाद को लेकर वोट माँगे । भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि अबकी बार 400 पार का संकल्प मान्य मोदी जी ने एवं प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को विजयी बनाने को योगी जी लगे है और तीसरी बार मान्य मोदी जी की सरकार देवतुल्य जनता के बल बनने जा रही । देश में ऐतिहासिक कार्य मोदी जी की सरकार में हुए है। हमारी सरकार में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास कार्य करने काम किया। सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के कार्य मोदी जी ,योगी  जी की जोड़ी कर रही है। उन्होंने लोगों से मतदान प्रतिशत  बढ़ाने, कमल पर वोट करने की अपील कर अपने लिये वोट माँगे। दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर  ने कहा कि डॉक्टर महेश शर्मा जी ने गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र में १० वर्षों में १लाख करोड़ से भी अधिक राशि के कार्य लोकसभा क्षेत्र में हुए है। ज़ेवर एयरपोर्ट से लाखों युवाओं को रोजगार और यहाँ के किसानों को फ़ायदा होगा। खुर्जा पॉवर  प्लांट से क्षेत्र को 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने जनता से डॉक्टर महेश शर्मा को  पहले से अधिक मतों से जिताने की अपील की । एमएलसी विधायक नरेन्द्र भाटी  ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का विश्व पटल पर सम्मान बढ़ा है । जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार में आम जन मानस के लिये सैकड़ों जन कल्याणकारी योजनाओं से कार्य हुए है । उन्होंने देवतुल्य जनता से अपील करते हुए तीसरी बार मोदी सरकार और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को बड़ी जीत से विजयी बनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि गौतमबुधनगर लोकसभा चुनाव देवतुल्य जनता ऐतिहासिक वोटों के साथ भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा  को विजयी बनायेगी। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिरेन्द्र डाढा ,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी ,सतेंद्र नागर, नरेन्द्र डाढा ,दिनेश भाटी ,कर्मवीर आर्य, देवा भाटी, योगेंद्र भाटी ,हरकेश शर्मा, सोनू जैन आदि  ग्रामवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।