Vision Live/Greater Noida
गौतमबुद्धनगर लोकसभा मतदान करने में दिखेगा ग्रामीणों मे बोट का जोश। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान चुनावी चौपाल की अध्यक्षता की और विजयपाल मुखिया ने की गांव के लोगों ने बताई गांव की समस्याएं । भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थन में संपन्न हुई नुक्कड़ सभा के दौरान ग्राम बिरौडा मे किसानो की समस्या, युवाओं को रोजगार, आबादी, बैकलीज, 10% भूखंडों का निस्तारण प्राथमिकता से हल करने होंगे, जैसे बिल्डर बायर मामला भी प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है । जेवर में एयरपोर्ट ,फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, राजकीय कॉलेज, अनेक इंडस्ट्री भाजपा सरकार में आई है, इसीलिए सभी लोगों से हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान ने मतदान करने की अपील की।