BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

कंपनी के हित मे करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम ...

Vision Live/Delhi 
सी. एम.एस. सिक्योरिटीज लिमिटेड़ एंड इटस ग्रुप ऑफ कम्पनीज मजदूर कॉग्रेस  का हरकेश नगर दिल्ली मे एक आम सभा का आयोजन हुआ।  उस मे पिछले कार्येकाल  का कर्मचारी हित लाभो को बताया और कैशियर महेंदर  सिंह शेखावत ने  आय और खर्च का ब्यौरा  रखा।   इस अवसर पर पिछले कार्येकाल  मे अध्यक्ष रहे रमेश चंद को  संरक्षक  का पद मिला, महेन्दर सिंह  को अध्यक्ष नियुक्ति किया गया और गोपाल को  कैशियर का पद मिला।  प्रेमवीर शर्मा  को   यूनियन मे विशेष पद मिला। इस अवसर पर कोर कमेटी का भी  गठन किया गया।  कंपनी के कर्मचारी खुशी खुशी से झूम उठे।  भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री डा० दीपेंद्र चाहर मुख्य अतिथि रहे । भारतीय मजदूर संघ का नारा  कंपनी के हित मे करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम  ....... रहा।