Vision Live/Greater Noida
दादरी विधानसभा से 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे संजय चेची आज शाम गृह मंत्री अमित शाह के मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दमन थामेंगे। वर्तमान में संजय चेची की पत्नी लता सिंह नगर पंचायत बिलासपुर की अध्यक्ष है। संजय चेची अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नोएडा में भाजपा में शामिल होंगे। संजय चेची के समर्थकों का कहना है, विकसित भारत का संकल्प नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। संजय चेची के आने से भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती मिलेगी ऐसा समर्थकों का दावा है।
नगर पंचायत बिलासपुर से पिछले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में संजय चेची की पत्नी निर्वाचित हुई है, जहां सभी जातियों और धर्म का समर्थन प्राप्त हुआ है। संजय चेची का युवाओं में अच्छा पेठ बताया जाता है।संजय चेची पढ़े लिखे और स्वच्छ छवि के नेता के रूप में लोगों के बीच जाने जाते हैं ।