BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

आईईसी कालेज में एथिकल हैकिंग की कार्यशाला

 Vision Live/Greater Noida 
नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में संस्थान के कम्प्यूटर विज्ञान तथा सूचना तकनीकी विभाग द्वारा साईबर सुरक्षा से संबधित एथिकल हैकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि श्री हर्ष कुमार ने बताया कि वर्तमान तकनीकी युग में प्रत्येक मिनट कोई ना कोई हैकिंग की घटना हो रही है परंतु पूरे विश्व में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने वाले विशेषज्ञों की भारी कमी है । 
संस्थान के डीन अकादमिक प्रोफेसर विभूति शरण  ने श्री हर्ष कुमार को पुष्प देकर सम्मानित किया । कार्यशाला के दौरान साइबर विशेषज्ञ श्री हर्ष ने छात्रों को लाइव उदाहरण के साथ विभिन्न प्रकार की हैंकिग से बचने के तरीके बताये ।
कार्यक्रम के दौरान सूचना तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विपिन कुशवाहा, प्लेसमैंट अधिकारी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी, प्रो. अंजलि, प्रो. शाहिना अंजुम, प्रो. जितेंद्र, प्रो. प्रदीप, प्रो. सोनाली सैनी, प्रो. शिवा गुप्ता , प्रो. निशांत अवाना, हेमंत गंगवार एवं शिवानी समेत भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे ।