BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अच्छी खबर: ग्राम रुस्तमपुर के प्राइमरी स्कूल में कमरे व सौंदर्य करण का कार्य किया जाएगा

समाजसेविका एडवोकेट अर्चना सिंह ने "विजन लाइव" को बताया कि ग्रामवासियों ने यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ तथा  बीएसए से मुलाकात कर गांव के प्राइमरी स्कूल में जल भराव की स्थिति तथा स्कूल में कमरे व टॉयलेट की व्यवस्था खराब होने के बारे में अवगत कराया और स्कूल में भराव करवाने, कमरे बनवाने, लाइब्रेरी बनवाने मीटिंग हॉल बनवाने तथा टॉयलेट बनवाने के लिए मांग की

Vision Live/Yeida City 
दनकौर क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर निवासी समाज सेविका एडवोकेट अर्चना सिंह लोगों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने और विकास को लेकर लगातार संघर्ष करती रही हैं। चाहे क्षेत्र की क्षतिग्रस्त हुई सड़क रही हो या फिर गांव का श्मशान घाट या फिर प्राइमरी स्कूल, इन तमाम समस्याओ को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठती रही हैं। गांव रुस्तमपुर के प्राइमरी स्कूल की स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी, जिसके चलते हुए समाजसेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता द्वारा संज्ञान लिया गया और गरीब बच्चों के भविष्य को देखते हुए बीएसए और यमुना प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष यह मांग उठाई। समाजसेविका एडवोकेट अर्चना सिंह ने "विजन लाइव" को बताया कि ग्रामवासियों ने यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ तथा  बीएसए से मुलाकात कर गांव के प्राइमरी स्कूल में जल भराव की स्थिति तथा स्कूल में कमरे व टॉयलेट की व्यवस्था खराब होने के बारे में अवगत कराया और स्कूल में भराव करवाने, कमरे बनवाने, लाइब्रेरी बनवाने मीटिंग हॉल बनवाने तथा टॉयलेट बनवाने के लिए मांग की। ग्रामवासियों की इस पहल पर सीईओ और बीएसए तत्काल समस्याओं को निस्तारित किए जाने के आदेश दिए। परिणाम स्वरूप अब जल्द ही प्राइमरी स्कूल में कमरे व सौंदर्य करण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में प्राइमरी स्कूल में ठेकेदार, जूनियर इंजीनियर ,टेक्नीशियन आदि के द्वारा स्कूल की इमारत को बनवाने के संबंध में वार्तालाप की गई ।इस अवसर पर समाजसेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता,  सुनील प्रधान, सत्येंद्र भाटी ,नरेश भाटी, अजीत भाटी, अनूप भाटी ,किशन भाटी, हरिओम भाटी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।