Vision Live/Greater Noida
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ‘‘माई हैल्थ माई राइट‘‘ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि फोर्टिस अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अपर निदेशक डा0 सोनाली गुप्ता एवं संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डा राकेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा0 सोनाली ने विश्व में महिलाओं में बढते सर्वाइकल कैंसर को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से सर्वाइकल मुक्त विश्व की कल्पना करी। कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने ‘‘माई हैल्थ माई राइट‘‘ विषय पर लोगों को जागरूक किया। विभाग के आचार्य डा0 अनुराग श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही संसाधन एवं सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। डा0 रितु शर्मा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने कहा कि संस्थान में महिलाओं के लिए सर्वाइल कैंसर की वैक्सीन सस्ती दरों पर उपलब्ध है। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डा0 अजय कुमार साहनी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है कि सही समय पर आवश्यक जॉच करायी जाती रहें ताकि बीमारियों का पता समय से लग सके। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डा0 प्रियंका एवं डा0 दीपशिखा ने छात्रों को कई प्रकार की जागरूकता सम्बंधी प्रतियोगिता करायी।