BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एस . एस. डी. कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर में नर्सरी से लेकर कक्षा- 8वी तक वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया

Vision Live/Dankaur 
एस . एस. डी. कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर में नर्सरी से लेकर कक्षा- 8वी तक वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया । इसी के साथ ही पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को और कंप्यूटर में कुशल बच्चों, स्पोर्ट्स में कुशल बच्चों को तथा उनके माता-पिता समित सिल्ड, गिफ्ट  तथा सर्टिफिकेट देकर  सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में पुरस्कार मिलने पर अपार प्रसन्नता एवं गौरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक ए. पी. सिंह  तथा  यशपाल कसाना ने दीप प्रज्जवलित करके  कार्यक्रम का प्रारम्भ किया l साथ ही साथ बच्चों के  उज्ज्वल भविष्य के लिए  शुभकामनाएं दी और प्रोग्राम के संचालन सचिन मालिक और संतोषलता मैम ने किया तथा स्कूल के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों का रहा सराहनीय सहयोग रहा।