Vision Live/Greater Noida
भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस पर गौतमबुधनगर भाजपा पार्टी ने ११ मंडलों के 1073 बूथों पर बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, बैठक बूथ पर पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिये प्रचार कर वोट माँग कर पार्टी स्थापना दिवस मनाया। भाजपा ज़िला कार्यालय पर मुख्य अतिथि ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता रहे । ज़िला कार्यालय पर ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि भाजपा पार्टी की स्थापना राष्ट्र को आगे बढ़ाने, राष्ट्र का सर्वागीण विकास ,शोषित वंचित पिछड़े लोगों के लिये काम करना था। आज देश में वंचित पिछड़े शोषित लोगों के लिये भाजपा सरकारें कार्य कर रहीं है आ आज देश विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। तीसरी बार फिर मोदी सरकार बने उसके लिये सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करायें। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि पार्टी प्रेरणा स्त्रोत पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र लगा कर पुष्प अर्पित कर अपने-अपने बूथों पर पार्टी का 45 वाँ स्थापना दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी बूथ समिति पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर मनाया । साथ ही कार्यक्रम के दो फोटो खींचकर नमो ऐप पर एवं सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की और उन्होंने कहा कि आगामी 26 अप्रैल को अपने लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को ऐतिहासिक वोटो की जीत से जिताना है।