रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने चलाया अभियान
Vision Live/Greater Noida
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आगामी 26 अप्रैल को गौतमबुद्धनगर में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों को प्रेरित करने के लिये जगत फार्म मार्केट में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया।
रोटरियन स0 मंजीत सिंह ने सभी दुकानदारों से परिवार के सभी वोटरों की वोट के साथ साथ सभी कर्मचारियों की भी वोट डलवाने की अपील की। उन्होंने कहाॅ कि लोकतंत्र को मजबूत करने के इस महापर्व को सभी क्षेत्रवासी उत्साह से मनाये।
पूर्व अध्यक्ष रो0 सौरभ बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा चलाये गये इस जागरुकता अभियान में विभिन्न स्थानो पर बड़े बड़े बैनर, पोस्टर लगा कर लोगों को जागरुक 26 अप्रैल को अपने अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये जागरुक किया जा रहा है।
अभियान में क्लब अध्यक्ष रो0 अतुल जैन, रो0 ऋषि अग्रवाल, रो0 शैलेश वार्ष्णेय, रो0 एमपी सिंह, रो0 गुरचरण सिंह , रो0 शिवकुमार आर्य, रो0 सुशील भाटी एडवोकेट, रो0 नवीन जिंदल, रो0 अमित गोयल, रो0 राहुल शर्मा, रो0 अंकुर गर्ग , रो0 विनोद कसाना व अन्य लोगों ने सहयोग किया।