BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।


आबकारी व पुलिस टीम ने दबिश के दौरान एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के 90 पव्वों के साथ किया गिरफ्तार

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा जनपद में निरंतर स्तर पर अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु प्रवर्तन अभियान संचालित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी टीम गौतम बुद्ध नगर एवं थाना बादलपुर की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों पर दबिश की गई। दबिश के दौरान थाना बादलपुर स्थित धूम मानिकपुर में महाराजा होटल के पास के पास से एक व्यक्ति सुनील पुत्र राजेन्द्र निवासी डेरी मच्छा, बादलपुर को 90 पव्वें देशी शराब मिस इंडिया उत्तर प्रदेश में विक्रय हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी की धारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए थाना बादलपुर में कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि आगे भी आबकारी विभाग की टीम के द्वारा इसी प्रकार से अभियान चलाकर वाहनों व संदिग्ध स्थलों की चेकिंग की जाएगी, ताकि जनपद में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके। सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।