डीएम मनीष कुमार वर्मा ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का किया शुभारंभ
Vision Live/Greater Noida
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ जिला संयुक्त चिकित्सालय से० 39 से रैली निकालकर किया गया। इस रैली का उद्घाटन जिला अधिकारी मनीष वर्मा जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुनील कुमार शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ललित कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा, डी०एम०सी० यूनिसेफ, नोएडा विकास प्राधिकरण के सुपरवाइजर, स्प्रे वर्कर एवं आशाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में संचारी रोगो से सम्बन्धित जन-जन ने ठाना है, संचारी रोग भगाना है का नारा लगाया गया। यह रैली जिला संयुक्त चिकित्सालय से० 39 से निकालकर सिटी सेन्टर होते हुए सै० 41 पर सम्पन्न हुई। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 के मध्य चलाया जाना है, जिसमें विभिन्न विभागो जैसे पंचायत राज, नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग इत्यादि के सहयोग से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्कबटाइफस, लैप्टोस्पाइसिस जैसी बीमारियों से जनजागरूकता, एन्टीलार्वा एवं फॉगिंग के माध्यम से संचारी रोगो के नियंत्रण का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य सचालित किया जाना हैं, जिसमें आशाए प्रत्येक घर में दस्तक देकर आभार आई०डी० सृजन करेंगी साथ ही बुखार से सम्बन्धित पांच प्रश्न करेगी। घर-घर जागरूकता करते हुए पानी भरे पात्रो को खाली करवायेगी एवं कूलर को रगडकर साफ करने के विषय में भी बताएगी।