BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

एमएलसी श्रीचंद शर्मा में ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिए वोट मांगे

Vision Live/Greater Noida 
एमएलसी विधायक  श्रीचंद शर्मा ने लाभार्थी संपर्क अभियान गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत ग्राम - डेरी मच्छा, सादोपुर, दुजाना, दुजाना खेड़ा आदि ग्रामों में 2024 में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए लोकसभा गौतमबुद्धनगर भाजपा प्रत्यासी डॉo महेश शर्मा के पक्ष में ग्रामीणों से  जनसम्पर्क कर संवाद किया  और पहले से भी अधिक मतदान करने हेतु ग्रामवासीयों से अपील की। ग्रामवासियों द्वारा किए गये स्वागत, सम्मान एवं दिए गए समर्थन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । जनसम्पर्क संवाद के दोरान साथ रहे  मनवीर नागर,   यशवीर नागर, देवेंद्र कसाना  विजय नागर,  महरचंद्र नागर, सतपाल नागर,  मोहित, मुकेश नागरर, प्रेम प्रधान, सीताराम शर्मा , मोजीराम नागर आदि सम्मानित जन साथ रहे।