Vision Live/Dankaur
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल की देख-रेख तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देवानन्द सिंह के निर्देश में ग्राम भाईपुर ब्राह्यणान में मतदान जन जागरूकता रैली निकाल कर स्वयं-सेवियों ने ग्रामवासियों को जागरूक किया।
शिविर के प्रथम सत्र में विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया, द्वितीय सत्र में रैली तथा ‘‘मतदान जन जागरूकता एवं डिजिटल जागरूकता’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, अमित नागर, इन्द्रजीत सिंह व चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा मार्ल्यापण करके किया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, डॉ0 अनुज भड़ाना तथा इन्द्रजीत सिंह ने व्याख्यान दिया। तीसरे सत्र में गीत नाटक तथा नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति स्वयं-सेवियों द्वारा दी गयी। ग्रावासियों ने रैली तथा नुक्कड़ नाटकों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी ने मतदान पर सभी स्वयं-सेवियों को शपथ दिलायी।