BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भाजपा कर रही अल्पसंख्यकों का शोषण : अकरम सिद्दकी

Vision Live/Greater Noida 
 समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की एक समीक्षा बैठक सूरजपुर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव एवं मेरठ मंडल प्रभारी अकरम सिद्दकी मुख्य अतिथि तथा प्रदेश सचिव एवं गौतम बुध नगर के प्रभारी नदीम हुसैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अकरम सिद्दकी ने कहा कि वर्तमान देश व प्रदेश की सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों का लगातार शोषण किया जा रहा है। सबका साथ,सबका विकास का नारा देने वाली यह सरकार केवल पूंजीपतियों के विकास करने में लगी हुई है और कहा कि  समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अल्पसंख्यकों को उनका हक देने के साथ ही सम्मान देने का कार्य करती है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के  जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि  समाजवादी पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों के हकों के लिए संघर्ष किया और उनकी सामाजिक लड़ाई को आगे बढ़कर लड़ा है। भाजपा सरकार में लगातार पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए है। सरकार उन्हें सामाजिक न्याय और सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। इस मौके पर प्रदेश सचिव नदीम हुसैन ने कहा कि भाजपा एक धोखेबाज पार्टी है, वह जनता को गुमराह करके एवं  झांसा देकर वोट हासिल करती है और सत्ता में आने के बाद जनता के शोषण में लग जाती है। इस अवसर पर मुख्य रूप समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अकबर खान सैफी,  वरिष्ठ नेता यूनुस प्रधान, शादाब हुसैन, फिरोज सैफी, इनशाद चौधरी, अनीस अहमद बिसाडिया, जाकिर मुनिरी, जावेद आलम, राशिद सिद्दीकी ,उस्मान सैफी, यासीन सैफी,नसरुद्दीन, दानिश सैफी सलीम कुरैशी,इरशाद त्यागी आरिफ सैफी अमन सैफी अफजल सैफी फरियाद यूसुफ सिद्दीकीआदि मौजूद रहे।