BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

डॉ महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव में जनसंपर्क कर वोट मांगे

Vision Live/Greater Noida 
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर महेश शर्मा  ने गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र के दादरी विधानसभा में बिरौडी, बिरौडा, ऐच्छर,  नट मंढैया, नवादा, साकीपुर, लखनावली आदि गांव में जनसंपर्क कर वरिष्ठ जनों के पैर छूकर निवासियों से आत्मीय भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और चुनावी जीत का आशिर्वाद लिया और लोगों से तीसरी बार  मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये उनसे कमल के फूल पर अधिक से अधिक  मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव है। आज हमारी पार्टी के पास विश्व लोकप्रिय नेता है ,जिन्होंने लोगो के गारंटी के साथ घर घर गैस, आयुष्मान भारत ,घर घर शौचालय, जनधन खाते आज देश में कोई घर बग़ैर बिजली के नहीं है । आज देश गारंटी के साथ विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है । विधायक तेजपाल नगर ने कहा कि हमारी पार्टी की डबल इंजन की सरकार से सभी वर्गों के विकास कार्य हो रहे है । एमएलसी विधायक  श्रीचन्द शर्मा ने कहा कि हमारी सरकारों ने ऐतिहासिक  निर्णायक  कार्य किये है, अबकी बार 400 पार के साथ केन्द्र में भाजपा सरकार बनेगी। एमएलसी विधायक नरेन्द्र भाटी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को क्षेत्र की जनता भारी मतों से भारत की टॉप जीत कराएगी । लोकसभा संयोजक  प्रणीत भाटी एवं जिलाध्यक्ष  गजेन्द्र मावी ने कहा कि देवतुल्य कार्यकर्ताओं  और क्षेत्र की जनता के बल पर चुनाव जीतेंगे।  इसके लिये सभी कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों के साथ बूथ जीत की रणनीति बनाये । इस अवसर पर मुख्यरूप से बिजेंद्र भाटी ,जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, सेवानन्द शर्मा ,अभिषेक शर्मा ,कर्मवीर आर्य ,रवि जिन्दल, बिजेंद्र प्रमुख, देवा भाटी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेन्द्र भाटी ,सांसद प्रतिनिधि  बलराज भाटी ,लोकमन प्रधान, प्रकाश, शेलेन्द्र शर्मा प्रधान, सत्यपाल शर्मा ,पवन नागर, अमित शर्मा, मनोज भाटी ,मनोज प्रधान ,बीरेंद्र भाटी, विजय रावल ,अशोक रावल, इन्द्र नागर ,राज नागर ,सतीश भाटी एडवोकेट, शेखर प्रधान, अर्पित तिवारी, सुनील सोनक ,शिवम् मावी, श्यामवीर भाटी, बीना शुक्ला ,उषा वत्स आदि ग्रामीण  व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।