निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
Vision Live/Greater Noida
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप चुनावी कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एमसीएमसी/कंट्रोल रूम कार्यालय में पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा न्यूज़ चैनल, सोशल मीडिया, सी विजिल ऐप आदि की जा रही मॉनिटरिंग के संबंध में एमसीएमसी/कंट्रोल रूम कार्यालय की मॉनिटरिंग टीम से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने सी विजिल ऐप पर आ रही शिकायतों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की 100 मिनट के अंदर सी विजिल ऐप पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार द्वारा एमसीएमसी/कंट्रोल रूम कार्यालय में की जा रही मॉनिटरिंग के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को विस्तार से अवगत कराया गया।