BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

वकीलों ने रबूपुरा क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन कर रंग और गुलाल से होली खेली



Vision Live/Raboopura 
गौतमबुद्धनगर जिले के वकीलों ने रबूपुरा क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन कर जमकर रंग और गुलाल से होली खेली। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी एडवोकेट अर्चना सिंह (रुस्तमपुर) ने बताया कि इस बार होली मिलन समारोह का आयोजन राणा ग्रीन फार्म हाउस पचोकरा में बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस होली मिलन समारोह में जिले के वकीलों ने बड़ी तादात में शिरकत की और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए गुलाल और रंग की होली खेली। होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए
समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट ( रुस्तमपुर) ने कहा कि होली का त्यौहार लोगों के जीवन में खुशियां और उल्लास भर देता है। सभी लोग होली के त्यौहार को आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ मनाएं। एडवोकेट किशन लाल पाराशर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों की एक बड़ी श्रृंखला रही है, जिसमें  होली रंगों का एक प्रमुख त्यौहार है, इसे खुशी और उल्लासपूर्वक मनाना चाहिए। होली मिलन समारोह में वकीलों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी और एक दूसरे के साथ में होली खेली। इस मौके पर कार्यक्रम में समाजसेविका अर्चना सिंह एडवोकेट ( रुस्तमपुर),किशन लाल पराशर एडवोकेट, रामसिंह एडवोकेट, राहुल भाटी एडवोकेट, चमन भाटी एडवोकेट, दीपक राणा, विक्रम सिंह एडवोकेट, किशन भाटी, संजय मीना, जितेंद्र गर्ग एडवोकेट, शीलेंद्र भाटी एडवोकेट,धर्मेंद्र चौधरी एडवोकेट, जीवन सिंह राणा एडवोकेट एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे ।