Vision Live/Greater Noida
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए नामित की गई मा0 व्यय प्रेक्षक राजराजेश्वरी ने आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से बनाए गए लोहारली टोल का स्थलीय निरीक्षण किया।
मा0 व्यय प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन, आबकारी, पुलिस के अधिकारियों एवं एसएसटी टीम को निर्देश दिए कि जनपद में अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से निरंतर चेकिंग अभियान संचालित किये जाये। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के द्वारा दी गई।