Vision Live/Greater Noida
जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा के ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर 36, गुलमोहर सोसायटी तथा सेक्टर फाई- III का दौरा किया, जहां सेक्टरवासियों की समस्याओं को जाना तथा एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित सेक्टरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आज हिन्दुस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के शक्तिशाली देश में शुमार हो गया है तथा अब वह दिन दूर नहीं है, जब हिन्दुस्तान पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग का विकास किया है।
जनसंवाद कार्यक्रम में गुलमोहर सोसायटी की एक महिला ने बताया कि "एक दिन रात्रि के तकरीबन 10:00 बजे के आस पास मैंने पानी की समस्या के लिए सहमे हुए अंदाज़ में जेवर विधायक धर्मेन्द्र सिंह को फोन मिलाया और कहा था कि हमारी सोसाइटी में पानी की बहुत बड़ी किल्लत हो रही है और सभी सोसाइटी के लोग बहुत ही परेशान है। मेरी समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए, ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पानी की समस्या का तत्काल समाधान कराया।
अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने फाई-III में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया तथा भोजन भी ग्रहण किया।