Vision Live/Dankaur
भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने कनारसी, हतेवा, पिपलका ,दलेलगढ़ ,नियाना अमीनाबाद, रामपुर माजरा, देवटा, खेरली हाफ़िज़पुर, चीरसी आदि गाँवों में डोर टू डोर जाकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर वोट माँगे। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री म नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सैन्य एवं आर्थिक रूप से देश मज़बूत हुआ है। देश में सड़को का जाल, स्कूल ,कॉलेज, विश्वविद्यालय ,अस्पताल के साथ सैकड़ों योजनाओं से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास हुआ अपने क्षेत्र गौतमबुधनगर में लगभग एक लाख करोड़ के कार्य हुए है,उनमे से एक अपना ज़ेवर एयरपोर्ट, खुर्जा पावर प्लांट आदि प्रमुख योजनाओं से विकास कार्य हो रहे है। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, सेवानन्द शर्मा, सतेंद्र नागर ,दिनेश भाटी, गुरुदेव भाटी, राजेश ठेकेदार, सुनील सोनक, अजीत मुखिया आदि पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।