Vision Live/Greater Noida
बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुक़सान पहुंचाया है इस संबंध में किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की फ़सल को भारी नुक़सान हुआ है । बड़ी मात्रा में ओलावृष्टि और भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ने का कार्य किया है। खेती घाटे का सौदा साबित हो रही और बड़ी मेहनत से फ़सल तैयार कर रहे किसानो को झटका लगा है। कर्ज़ के दबाव में आये दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार को किसानो की फ़सल का आंतरिक सर्वे कराकर मुआवज़े की घोषणा करनी चाहिए। जल्द ही संगठन जिलाधिकारी से मिलकर किसानों के लिए मुआवज़े की माँग करेगा, जिससे किसान को कुछ लाभ मिल सके । किसानों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।