BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

महिला क्रिकेट मैच में रमाबाई अम्बेडकर महिला छात्रावास का प्रथम स्थान

 Vision Live/Greater Noida 
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘शौर्योत्सव 2023-24’ के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में ‘इंटर-हॉस्टल महिला क्रिकेट मैच’ का आयोजन किया गया । जिसका पहला मैच 05 मार्च, 2024 को रमाबाई अम्बेडकर महिला छात्रावास बनाम सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास के बीच खेला गया, जिसमें रमाबाई अम्बेडकर छात्रावास की महिला टीम ने 17 रन के साथ जीत हासिल की, दूसरा मैच 7 मार्च, 2024 को रमाबाई अम्बेडकर महिला छात्रावास बनाम रानी लक्ष्मीबाई एवं छत्रपति साहूजी महाराज छात्रावास (संयुक्त) की टीम के बीच हुआ, जिसमें रमाबाई अम्बेडकर छात्रावास की टीम 30 रन से आगे रही तथा तीसरा फाइनल मैच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रमाबाई अम्बेडकर महिला छात्रावास बनाम महामाया महिला छात्रावास के बीच हुआ, जिसमें रमाबाई अम्बेडकर महिला छात्रावास की टीम 16 रन के साथ प्रथम स्थान पर रही ।
यह ध्यातव्य है कि शौर्योत्सव में पहली बार महिला क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ है, जिससे छात्राओं में बेहद उत्साह रहा । इस मैच में श्रेया चौधरी ने सबसे अधिक रन बनाने का खिताब हासिल किया है । महिला छात्रावास की मुख्य अभिरक्षिका डॉ. विदुषी शर्मा ने सभी टीम का हौसला बढ़ाया तथा रमाबाई अम्बेडकर महिला छात्रावास की अभिरक्षिका डॉ. रेनू यादव ने टीम को बधाई दी । खेल विभाग के अध्यक्ष डॉ. नगेन्द्र, खेल अधिकारी प्रदीप यादव तथा पी.टी. दिव्या ने छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की ।