BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ऑनलाइन माध्यम से भी प्रत्याशी कर सकते हैं,नामांकन: जिला निर्वाचन अधिकारी


लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु नामांकन के तीसरे दिन प्रत्याशियों के द्वारा लिए गए 10 नामांकन प्रपत्र


Vision Live/Greater Noida 
        लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन प्रत्याशियों के द्वारा 10 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए। किसी भी प्रत्याशी के द्वारा आज नामांकन प्रपत्र जमा नहीं किया गया।  जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार से नामाकंन प्रकिया जारी है। आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 05 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार, नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार निर्धारित की गयी है।  उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तथा 04 जून 2024 दिन मंगलवार को मतगणना सम्पन्न होगी। 06 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार से पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेंगी।
 
 जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों को यह सुविधा प्रदान की गयी है कि वे अपना नामांकन ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वेबसाइट लिंक जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जो प्रत्याशी ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं, वेबसाइट https://suvidha.eci.gov.in/login के माध्यम से नामांकन पत्र भरकर उसका प्रिन्ट निकालकर प्रारूप-1 में रिटर्निग ऑफिसर द्वारा निर्गत सूचना में इंगित स्थान पर नामांकन दाखिल करना होगा। इसी प्रकार शपथ पत्र भी वेबसाइट लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भरकर एवं उसके प्रिन्ट आउट को शपथ-पत्र के साथ रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष दाखिल करना होगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पद्धति से नामांकन भरने के उपरान्त जमानत धनराशि को भी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। इस हेतु नामांकन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट करने के पश्चात जमानत धनराशि जमा करने हेतु लिंक पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन पेमेन्ट किया जा सकता है। प्रत्याशी इसके अतिरिक्त पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अन्तर्गत नकद रुप से ट्रेजरी चालान के माध्यम से भी जमानत धनराशि जमा कर सकते हैं।